बीकानेर 11 अप्रैल 2025 हर्ष का विषय है कि सनातन संस्कृति को सुरक्षित और मजबूत करने और अक्षुण्ण रखने के लिए विगत 40 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ; वंदे मातरम मंच टीम की प्रशंसनीय गतिविधियों के द्वारा भारत माता की निस्वार्थ सेवा करने वाले अनुज विजय कोचर को कल शकुंतला भवन रानीबाजार में विश्व हिंदू परिषद महानगर कार्यकारिणी की बैठक में प्रांत के अधिकारियों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से महानगर अध्यक्ष घोषित किया जिसका पूरे बीकानेर संभाग में भाई विजय कोचर की विगत 40 वर्षों की निस्वार्थ सेवा को देखते हुए हर्ष जताया गया है!
इस नियुक्ति के लिए नरसिंह भाटी,अध्यक्ष सनातन संस्कृति सुरक्षा मंच v संभाग संयोजक वंदे मातरम मंच,भारत,शिवजी उपाध्याय नाल,मालचंद जोशी,मूलचंदसंखला,राजेंद्र सोनी,महेन्द्रजी bardiya, राजकुमार पारीक,बंशीजी व्यास, ललित पारीक,रामचंद्र सुथार,सुरेंद्र जावा,निर्मल चांवरिया,ईश्वरसिंह राठौर,दिनेश चौधरी,हरिजी कसवां,मनीष खत्री,विनोद जोशी, महेंद्र पंवर,मुकेश जोशी,चोर लाल सुथार,मुकेश सारस्वत,इंदौर चंद सांखी,श्याम सोनी,अंकुश विश्नोई,श्याम शर्मा, डॉ मीनाजी आसोपा ,महेंद्र जोशी,सुरेंद्र सैन, विजय पाटिल,कमल जैन,दिलीप सिंह नारनौल,अशोक पारीक,सुरेंद्र भाटी,हरिकिशन व्यास मेउसर,धीरज बिश्नोई ,मुरली सुथार, डॉ दिलीप शर्मा,मेजर भवानीसिंह प्रतापसिंह राठौर,जयसिंह ने फोन और मैसेज से बधाई दी खुशी जाहिर की ; भविष्य मे भी किसी भी सेवा कार्य में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाए, देश विदेश से भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है।वंदे मातरम मंच टीम अपेक्षा करता है कि भाई विजय कोचर भारत माता की सेवा और अधिक उत्साह से संपन्न करेंगे क्यूंकि अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है।