Bikaner Live

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर – शास्त्री नगर की वीर हनुमान वाटिका में सुंदरकांड का पाठ ,
soni

बीकानेर, 11 अप्रैल।

राम दूत अतुलित बल धामा।
अञ्जनि-पुत्र पवनसुत नामा॥

हनुमान जन्म उत्सव की हार्दिक मंगल शुभकामनाएं….

शास्त्री नगर की वीर हनुमान वाटिका में शुक्रवार को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव कॉलोनी वासियों के सुंदरकांड के सामूहिक, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ शुरू हुआ। पाठ में शास्त्री नगर, पवनपुरी, ड्यूप्लेक्स कॉलोनी आदि स्थानों की महिलाओं व मानस भक्तों ने भागीदारी निभाई। हनुमानजी महाराज के सवामणि का भोग लगाया गया।
श्री वीर हनुमान वाटिका समिति की सचिव व पूर्व पार्षद छाया गुप्ता ने बताया कि शनिवार को शाम सात बजे शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में चमत्कारी, सौम्य हनुमानजी की प्रतिमा के अभिषेक, विशेष श्रृंगार, आरती व सचेतन झांकियों के साथ भक्ति संगीत संध्या के साथ आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में जोधपुर के ख्याति प्राप्त कलाकार महेन्द्र सिंह पंवार व पार्टी सचेतन झांकियों के साथ भगवान श्री राम, भगवान श्रीकृष्ण हनुमान सहित विभिन्न देवी- देवताओं की स्तुति , व भजनों की प्रस्तुतियां देंगी।
लगातार तीसवें वर्ष आयोजित हनुमान जयंती महोत्सव के लिए मंदिर में रंग बिरंगी रोशनी की गई है तथा भक्तों की सुविधा के लिए टेंट तनवाया गया है। शनिवार को मंदिर के पुजारी पंडित आसाराम ओझा के नेतृत्व में प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा तथा सवामणी आदि का भोग लगाया जाएगा। हनुमान जयंती के एक दिन पूर्व ही मंदिर के आगे प्रसाद, व खिलौनों आदि की अस्थाई दुकानें लग गई। अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए है। मंदिर में भी भगवान श्री राम, हनुमानजी व देवी-देवताओं के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए कुर्सियों, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
12:19