Bikaner Live

हनुमान जन्मोत्सव श्री बजरंग धोरा धाम में भरेगा मेला,24 घंटे भक्तों को होंगे दर्शन
soni
संकट से हनुमान छुड़ावै। मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥

बीकानेर। कल श्री बजरंग धोरा धाम में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य मेला भरेगा। श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर पंडित ब्रजमोहन दाधीच द्वारा हनुमान प्रतिमा का अभिषेक कर विशेष श्रंगार किया है साथ ही भव्य बाबे का दरबार भी सजाया जाएगा। मंदिर परिसर की लाइटों से सजावट की गई है।
बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 751 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया जाएगा।
समिति के सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि मेले में बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा तथा साय आरती 7:45 बजे की जाएगी। मेले में लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। अनुज दाधीच ने बताया कि मेले पर भक्तों की सुविधा हेतु कार्यकर्ताओ की टीम तैनात रहेगी तथा दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु मंदिर व प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। बता दे कि बजरंग धोरा धाम की स्थापना से लगातार हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर यहां मेला भरा जाता है जो कि समय के साथ दिव्य और भव्य रूप ले चुका है। बजरंग धोरा धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पर बाबा भक्तों को 24 घंटे दर्शन देंगे।
वहीं हनुमान जी महाराज के सेवादारों द्वारा भक्तों के लिए चाय,पानी,नाश्ते की व्यवस्था भी हर वर्ष की जाती है जो कि लगातार अनवरत रूप से जारी है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:01