
बीकानेर में जोशी परिवार द्वारा बारहमासी गणगौर व वैतरणी व्रत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का आयोजन श्री बद्रीदास जोशी और उनके पुत्र रॉबिन जोशी द्वारा किया गया था।
वैतरणी महाव्रत यज्ञ और दान
इस आयोजन में वैतरणी महाव्रत यज्ञ का महाआयोजन किया गया, जिसमें जमीन दान, गौ दान, सैया दान, पैरावणी के साथ उस्ता बारी बाहर जोशियो की बगेची में तीन दिन तक सुबह शाम प्रीतिभोज के साथ समापन के दिन महाभोज का आयोजन किया गया।
श्री गणगौर माता की शाही सवारी
जोशी परिवार द्वारा इस अनुष्ठान में श्री गणगौर माता की शाही सवारी डीजे, रथ, बाजो और ताशों पूरे शहर में निकाली गई। इस दौरान शहर के अधिकांश लोगों ने बहुत मस्ती से नाचते गाते हुए भाग लिया।
संगीत कार्यक्रम
तीन दिनों तक गणगौर माता का संगीत कार्यक्रम रखा गया, जिसमें नाचने गाने वाले बेतरीन कलाकारों ने सबका मन मोह लिया।
बारहमासी कार्यक्रम का समापन
बारहमासी कार्यक्रम का समापन गणगौर ईसर को सोने के गहनों कपड़ो सहित नाच गाकर दान देकर किया गया। इस अवसर पर जोशी परिवार ने सभी को आमंत्रित किया और महोत्सव का आनंद लेने के लिए आभार व्यक्त किया।