बीकानेर 16 अप्रैल 2025 श्याम मंदिर संघर्ष समिति के पदाधिकारी द्वारा पशुपालन एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्री जोराराम कुमावत को एक ज्ञापन देकर श्री खाटू श्याम मंदिर बीकानेर में हो रही वित्तीय अनियमिताओं एवं दान राशि के गबन की जांच के लिए एक ज्ञापन बीकानेर प्रवास के दौरान दिया! श्री श्याम मंदिर संघर्ष समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष सुरेश जोशी; महासचिव श्यामसुंदर शारडा एस.के.चावला मनोज शर्मा द्वारा सात पृष्ठ के ज्ञापन में वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए बड़ी धनराशि का गबन का आरोप लगाया गया है! और वित्तीय गबन की जांच करवाने का आग्रह किया
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की अध्यक्ष श्री सुरेश जी जोशी के नेतृत्व में आधे घंटे तक श्याम मंदिर बीकानेर में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर गहन विस्तार से चर्चा हुई हैं अध्यक्ष महोदय, महासचिव जी, श्री चावला जी, श्री नृसिंह जी सेवग, अशोक प्रजापत जी, सत्यप्रकाश जी आचार्य, जैन साहब ओर मनोज शर्मा उपस्थित रहे। मंत्री जी को मय सबूतों सारी जानकारी दी गई जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मंदिर को इन सभी समस्याओं से शीघ्र निजात दिला कर मंदिर की व्यवस्था ईमानदार और सक्षम हाथों में सौंपी जाएगी। इस सारे प्रोग्राम में श्री अशोक जी, आचार्य जी ओर नृसिंह जी सेवग का अहम योगदान रहा।