Bikaner Live

विद्यालय में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
soni



नोखा / 19- अप्रैल-ग्राम बिलनियासर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तरादी ढाणियां  में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा की देखरेख में पेड़ों पर परिंडे बांधे गए । शिक्षकों , ग्रामीणों व छात्रों द्वारा लगाए गए परिंडो में छात्रों द्वारा हर दिन पानी डालने की जिम्मेदारी भी ली गई । पक्षियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए पेड़ों पर परिंडे लगाए गए । इस दौरान शिक्षिका किरण बाला ने कहा कि पशु -पक्षियों की सेवा सर्वोच्च सेवा है । उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी को अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना- पानी की व्यवस्था करनी चाहिए । इस दौरान कुक कम हेल्पर  मुनी कंवर ,रामेति अभिभावक रामेश्वर लाल मकवाना , कुशलाराम साऊ, कमला देवी विद्यालय के शिक्षक गणो सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
13:52