शुक्रवार को प्रदेश में 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। जिसमें जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कार्रवाई की सूचना है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पांच स्थानों पर छापेमारी हो रही है। जयपुर में तीन और बीकानेर में दो स्थानों पर छापेमारी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। करीब करीब 25 करोड़ का बैंक धोखाधड़ी मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी हुई थी। इसी प्रकरण में बीकानेर में ईडी द्वारा दो स्थानों पर छापेमारी की है।
