Bikaner Live

गायत्री परिवार निकालेगा राष्ट्र जागरण व दिव्य ज्योति कलश चेतना रथयात्रा
soni

रथ-यात्रा के दौरान होंगें पंच कुंडीय यज्ञ, घर-घर देव स्थापना, औषधियुक्त पौधारोपण, दीप-यज्ञ, अखंड जप और निःशुल्क संस्कार…*

22 जून बीकानेर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में जिला समन्वयक मुकेश व्यास की अध्यक्षता एवं प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा के सान्निध्य में मीटिंग आयोजित की गई।
गायत्री परिवार ट्रस्टी व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा बीकानेर द्वारा राष्ट्र जागरण व दिव्य ज्योति कलश चेतना रथयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया जो बीकानेर जिले की सभी तहसीलों में घर-घर जाकर राष्ट्रीय चेतना के जागरण का काम करेगी।
शिवनरेश सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्र जागरण दिव्य ज्योति कलश चेतना रथयात्रा चुरु जिले से 01 सितंबर को बीकानेर के श्रीडुंगरगढ तहसील में प्रवेश करेगी तथा 31 अक्टुबर तक दो महीने तक बीकानेर जिले के सभी तहसीलों के गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी पर जाकर राष्ट्र जागरण का काम करेगी। यज्ञाचार्य जगजीत सिंह ने बताया कि रथ-यात्रा के सफल आयोजन के लिए तहसीलवार संयोजक बनाये गये जिसमें श्रीडुंगरगढ तहसील यात्रा संयोजक पवन कुमार ओझा, नोखा-पांचु तहसील यात्रा संयोजक करनीदान चौधरी, श्रोकोलायत-बज्जु तहसील यात्रा संयोजक ईंजीनियर अमरसिंह वर्मा व सहयोगी रामलाल बामनियां, पुगल-खाजुवाला तहसील यात्रा संयोजक शिव कुमार शर्मा व सहयोगी अतुल तिवाड़ी, लूनकरनसर तहसील यात्रा संयोजक राधेश्याम नामा व सहयोगी राजकुमार गोगिया, बीकानेर तहसील यात्रा संयोजक रामकुमार चौहान तथा बीकानेर महानगर यात्रा संयोजक देवेन्द्र शोभा सारस्वत को बनाया गया है। जो रथ-यात्रा के रुट-चार्ट का अनुसरण करेंगें।
गायत्री शक्तिपीठ देवालय प्रबंधन समिति संयोजक प्रवीण तंवर ने बताया कि राष्ट्र जागरण व दिव्य ज्योति कलश चेतना रथयात्रा के दौरान पंच कुंडीय यज्ञ, घर-घर देव स्थापना, औषधियुक्त पौधारोपण, दीप-यज्ञ, महा-आरती, अखंड जप, ध्यान, गायत्री मंत्र लेखन, प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी तथा पुंसवन, गुरु-दीक्षा, यज्ञोपवीत, विद्यारंभ सहित विभिन्न संस्कार करवाये जायेंगें।
मीटिंग में सह प्रबंध ट्रस्टी इंजीनियर अमरसिंह वर्मा, जगजीत जाखड़, दिया जिलाध्यक्ष धनंजय सारस्वत, हरिसिंह गौड़, अविनाश गोयल, रामकुमार चौहान, शिवनरेश सिंह चौहान, योगाचार्य शिव कुमार शर्मा तथा महिला प्रकोष्ठ से शोभा सारस्वत ने विचार रखे।

*इनका हुआ स्वागत अभिनंदन…*
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बीकानेर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में गायत्री परिवार की ओर से सहयोग देने वाले ट्रस्टी देवेन्द्र सारस्वत, योगाचार्य शिव कुमार शर्मा, योग शिक्षक हिमांशु सारस्वत, पूजन-यज्ञाचार्य शोभा सारस्वत, प्रबंधक शिवनरेश सिंह चौहान व प्रवीण तंवर तथा युवा शाखा दिया जिलाध्यक्ष व योग टीम प्रभारी धनंजय सारस्वत का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा ने आभार व्यक्त किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group