Bikaner Live

*कलम की खनक फाउंडेशन के द्वारा मोहन भंसाली को बीकानेर प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत*
soni

*”क़लम की खनक”* भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित सभी तीज त्यौहार, धार्मिक व सामाजिक और राष्ट्रीय त्यौहारों पर फेसबुक, युटुब, व्हाट्सएप आदि ऑनलाइन पोर्टल के प्रमुख प्लेटफार्मों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करती है। कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार, संगीतकार, लेखक और कवि आदि बौद्धिक वर्ग अपनी लेखनी से और औजस्वी वाणी से लाइव परफॉमेंस देते हैं। प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को सम्मान पत्र और क्षेत्रीय कार्यक्रमों में मोमेंटो प्रदान कर रजिस्टर्ड संस्थान गौरवान्वित की अनुभूति करती हैं।
शिक्षक दिवस पर आगामी कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया जाना संभावित है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कनकलता जैन योगा प्रशिक्षण शिविरों में भी अपनी सेवाएं प्रदान करती है।
क़लम की खनक फाऊंडेशन द्वारा बीकानेर संभाग स्तर पर संस्थान की गतिविधियों को संचालित करने व धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी श्री मोहनलाल भंसाली जी को प्रदान की है।
मोहनलाल भन्साली ने आभार व्यक्त करते हुए छोटी काशी बीकानेर में संस्थान के सोपान को साकार करने में धार्मिक व सामाजिक स्थलों और क्षेत्रीय संस्थाओं व शिक्षण संस्थानों में आप सभी के सहयोग से सफलतम प्रयास का आश्वासन दिया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group