Bikaner Live

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा- जिला कलेक्टर ने धीरेरां और हंसेरा शिविर का किया निरीक्षण
soni

धीरेरां में एक किसान को हाथों हाथ दिलाया बिजली कनेक्शन,  सॉयल हेल्थ कार्ड का किया वितरण

बीकानेर, 27 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने लूणकरणसर तहसील की ग्राम पंचायत धीरेरां और हंसेरा में लगे शिविरों का निरीक्षण किया।

धीरेरां शिविर का निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने एक किसान को बिजली कनेक्शन हाथों हाथ दिलाया और बिजली का मीटर भी मौके पर किसान को सौंपा। जिला कलेक्टर ने ढीले तारों को टाइड करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया। रास्ते के एक प्रकऱण का भी मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शिविर में जिला कलेक्टर और सीईओ जिला परिषद ने पौधरोपण भी किया।  उन्होने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत गांव में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने के निर्देश वन विभाग व अन्य अधिकारियों को दिए।  जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविर में आमजन की परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण कर ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान करें।

शिविर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल, एसडीएम लूणकरणसर श्री दयानंद, तहसीलदार श्री विनोद पूनिया, बीडीओ श्री किशोर कुमार समेत 16 विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group