बीकानेर, 8 जुलाई। जस्सूसर गेट के बाहर दुर्गा माता मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव पर देवी की प्रतिमा के साथ भगवान गणेश, भगवान दत्तात्रेय, हनुमानजी व श्रीनाथजी की सौम्य प्रतिमाओं के विशेष श्रृंगार किया जाएगा। गुरु पूर्णिमा से ही मंदिर के पीछे स्थापित बगीचे में सुबह सवा छह बजे से सवा सात बजे तक एक घंटें का निशुल्क योग शिविर शुरू होगा।
मंदिर के संस्थापक प्रकाश मोहता ने बताया कि बनारस के पंडित अमित मिश्रा व अंकित मिश्रा के नेतृत्व में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा तथा देवी की प्रतिमाओ के श्रृंगार कर भोग लगाया जाएगा। मंदिर नियमित सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर बारह बजे तक व शाम साढ़े चार बजे से साढ़े नौ बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा। सावन माह के दौरान देवी की प्रतिमा के नित्य नया श्रृंगार किया जाएगा।
व्यवस्थापक पूर्व कैप्टन भींवाराम ने बताया कि पांच शिखर वाले मंदिर में अष्टभुजाधारी, महिषासुर मर्दनी की अष्ट धातु की प्राचीन प्रतिमा सौम्य व भक्तों को चिताकर्षक करने वाली है । देवी के सात हाथों में त्रिशुल,तीर, कबांण, खड़ग, शंख, ढाल, सर्प है वहीं एक अभ्यहस्त मुद्रा में देवी को भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दर्शाया गया है।
उन्होंने बताया कि भगवती फांउडेशन कोलकाता तथा मंदिर के संस्थापक श्रीनाथजी व देवी भक्त प्रकाश कुमार मोहता ने अपने पूर्वजों दादा राधा किशनजी, पिता श्रीरतनजी को अक्षुण्य श्रद्धांजलि देने उनकी याद को बरकार रखने तथा जन कल्याण के लाभ के लिए देवी दुर्गा माता की असीम अनुकंपा और आशीर्वाद से मंदिर का निर्माण करवाया। मंदिर का उद्घाटन 22 मार्च 2023 को पूज्य श्रीमन माधव गोडेश्रर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी महाराज के कर कमलों से हुआ। मंदिर के निर्माण में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जयश्री, सुपुत्री प्रतिमा, मौलिश्री,मैत्रेयी, जयंतिका ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई तथा प्रेरणा दी। मंदिर के निर्माण में बाबा रामदेव के भक्त रामदेव अग्रवाल व मधुसूदन अग्रवाल का भी सहयोग रहा।
