Bikaner Live

जंगलेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल से अभिषेक व मेवे से अर्चन हुआ ।
soni


जंगलेश्वर महादेव मंदिर में गंगाजल से अभिषेक व मेवे से अर्चन हुआ ।

बीकानेर। कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम जंगलेश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त में संत भावनाथ महाराज के सानिध्य में यजमान शंकर महाराज कुमावत ने सपत्नी गंगाजल एवं तीर्थो के जल से अभिषेक किया। इंदिरागांधी नहर परियोजना के वरिष्ठ लेखाधिकारी निरीक्षण श्रीमती निशा यादव,श्री गजेसिंह व प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने भगवान शिव का मेवा मिश्री से अर्चन किया एवं गूगल कपूर आरती की।उपस्थित श्रद्धालुओं ने फल पुष्प अर्पित किए। पंडित शुरेस महाराज ने रुद्री व शिव महिमन पाठ किया।भावनाथ महाराज ने श्रीमति निशा यादव का शाल श्रीफल व शिव प्रसाद देकर स्वागत किया।
गायक भगवान पंचारिया एंड पार्टी ने दिन भर भजन वाणी प्रस्तुत किए। भण्डारा प्रसाद भी दिन भर चला।
इस अवसर पर संत भावनाथ महाराज ने श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन में श्रावण मास, सोमवार,चतुर्थी का संयोग पर भगवान शिव के ऊपर गंगाजल से अभिषेक का महत्व बताया।
प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि आगामी सोमवार को शमीपत्र व बिल्वपत्र का अर्चन होगा।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के पांच वर्ष” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, पिछले पांच वर्षो में एनईपी ज्ञान की वैश्विक महाशक्ति के रूप में हुई विकसित : प्रो.सुशील बिस्सु

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
00:27