Bikaner Live

*सुहागिनों का सुहाग अमर रहे मेरे देश में सब अमन चैन और स्वस्थ रहें- मुस्कान किन्नर*
soni

बीकानेर 6 अक्टूबर 2025 त्योहारों के सीजन में उत्साह उमंग उल्लास खुशियों के बहुत से रंग होते हैं! इन्हीं रंगों में एक रंग है दुआओं का जो कि उस क्षेत्र की किन्नर समाज के समूह द्वारा त्योहारों के दिनों में की जाती है! बड़े बाजार मुस्कान किन्नर बीकानेर के अध्यक्ष अपने साथियों के साथ दिवाली का इनाम लेते हुए बीकानेर क केईम रोड पर दिवाली का नाम लेते हुए नजर आई! मुस्कान किन्नर ने सभी सुहागानों के लिए सुहाग की दुआ करी! प्रार्थना करी सभी जो करवा चौथ 10 तारीख को आ रहा है सभी शक्ति नारी की उनके सुहाग लिए लंबी उम्र की प्रार्थना की ! दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी को स्वस्थ रहते हुए सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे लगाए

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!