Bikaner Live

*हरासर हवेली में इंटरनेशनल आर्ट सिम्पोजियम शुरू*
soni

बीकानेर, 3 नवंबर। धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसायटी ओर इंडो कोरिया समकालीन कलाकार समूह के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय इंटरनेशनल आर्ट सिम्पोजियम हरासर हवेली में सोमवार को शुरू हुआ।
इसमें दक्षिण कोरिया ,केरल, बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर के साथ बीकानेर के कलाकार भागीदारी निभा रहे हैं।
शिविर समन्वयक डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि शिविर का उद्घाटन यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ओर भारती आर्य, कालीचरण गुप्ता, विद्यसागर उपाध्याय और मनोज सोलंकी ने किया।
उन्होंने बताया कि शिविर बीकानेर की कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इससे कला संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
एक- दूसरे क्षेत्र की कलाओं का आदान-प्रदान होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कालीचरण गुप्ता, रश्मि खुराना, महावीर स्वामी, विद्यासागर उपाध्याय, विनय शर्मा, बीकानेर से डॉ. रजनीश हर्ष, मनीष शर्मा, कमल जोशी, मोना डूडी, योगेंद्र पुरोहित, सुनील रंगा और सौरभ शर्मा आदि कलाकार भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नागरी भंडार में 5 नवंबर को इन पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगेगी। जयपुर में भी इस प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!