Bikaner Live

तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू-19-01-22विदेश धरती पर काठमांडू महिला मण्डल सेवा कार्य में अग्रणी :-ललित मरोटी
soni


अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित काठमांडू महिला मंडल तथा कन्या मंडल द्वारा असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी के प्रमुखा पद पर मनोनयन होने के 50 वें स्वर्णिम वर्ष की अभिवंदना हेतु अमृत सिंचन के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं साध्वी प्रमुखा के श्रद्धा धैर्यता एवं समर्पण को दर्शाते हुए एक कथानक की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन जूम नेटवर्क के माध्यम से किया गया । ललित मरोटी ने साधुवाद देते हुवे कहा कि काठमांडू महिला मण्डल सेवा भाव के साथ हर दिन समाज उपयोगी कार्य करती है ! कार्यक्रम की शुरुआत परामर्शक चंदा देवी बैंगानी ने महामंत्र एवं प्रेरणा गीत श्रीमती रेणु दूगड़ द्वारा प्रस्तुत किया गया । अध्यक्षा श्रीमती अमिता जी नाहटा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सभी का स्वागत करते हुए अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। भाषण प्रतियोगिता में 10 बहनो की सहभागिता रही। तीन निर्णायकों की टीम के द्वारा पूरी प्रामाणिकता से निर्णय लिया गया जिसमें काठमांडू की परामर्शक मैना देवी नाहटा पूर्व अध्यक्षा सुमन देवी नाहटा एवं हैदराबाद की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी बरडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रथम स्थान- श्रीमती आरती धारीवाल
द्वितीय स्थान- श्रीमती सुमन कोठारी
तृतीय स्थान- श्रीमती अंजू चौरडिया
कन्यमंडल से सुश्री संजना सेठिया ने प्रथम एवं सुश्री स्नेहा छाजेड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
साध्वी प्रमुखा श्री जी के श्रद्धा, धैर्य एवं समर्पण को दर्शाते हुए मंडल की बहनों द्वारा कथानक दृश्यांक की प्रस्तुति दी गयी । गूगल फॉर्म द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में 75 बहनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती वर्षा बेगवानी ने किया। तकनीकी कुशल संचालन सह- प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती प्रियंका पारख तथा धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्रीमती निशा जैन ने किया। बहनो के इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त समाज की बहनो का अपेक्षित सहयोग रहा !

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!