बीकानेर। शहर भाजपा पदाधिकारियों ने बुधवार प्रातः काल होटल नरेंद्र भवन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी का स्वागत किया ।
स्वागत करने वालों में डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के साथ जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, रेडक्रॉस सोसायटी के विजय खत्री इत्यादि शामिल रहे ।
भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद दीया कुमारी का बीकानेर प्रवास के लिए आने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके प्रवास से निश्चित रूप से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी ।
अपने स्वागत के प्रत्युत्तर में दीया कुमारी ने कहा कि बीकानेर के लोगों में बहुत अपनापन है और प्रवास के दौरान उन्हें यहां के लोगों से बहुत स्नेह, सत्कार और मान सम्मान मिला है।
स्वागत के पश्चात सांसद दीया कुमारी सड़क मार्ग से राजसमंद के लिए रवाना हुई ।