*बजट में आमजन, महिलाओं व युवाओं के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं–सुश्री सिद्धि कुमारी*
बीकानेर । राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीकानेर(पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने इसे राज्य बजट की बजाय वास्तविकता से परे कागजी घोषणाओं वाला बजट बताया है। बजट में आमजन, महिलाओ ,युवाओं, किसानों व उद्यमियों के लिए कोई विशेष लाभकारी घोषणा नही की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए पूर्व के बजट में बीकानेर शहर के लिए की गई घोषणाओं का अब तक क्रियान्वयन नही हुआ है।
विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने कहा कि सरकार के पास गिनाने लायक एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है जिनका धरातल पर क्रियान्वयन हुआ हो ।
कांग्रेस सरकार द्वारा बजट में केवल मात्र एक के बाद एक लगातार खोखली घोषणाएं की गयी है।