देशनोक नगर पालिका क्षेत्र के लिए स्वीकृत आधार केंद्र का शुभारंभ आज उप तहसील कार्यालय के पीछे, श्री करणी धर्मशाला में श्रीमान गिरिराज सिंह बारठ, अध्यक्ष श्री करणी मंदिर निजी प्रनयास, श्री संजय सिंह शेखावत, थाना अधिकारी पुलिस थाना देशनोक एवं श्री ओम प्रकाश मूंधड़ा, अध्यक्ष नगर पालिका देशनोक के कर कमलों से नगर पार्षदों एवं नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ !
कार्यक्रम में पूजा अर्चना पंडित देव किशन उपाध्याय द्वारा संपन्न करवाई गई !
केंद्र संचालक संजय चौधरी ने बताया कि आधार केंद्र सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रहेगा इसमें आधार अपडेट से लेकर नया आधार कार्ड बनाने तक के सभी सुविधाएं रहेगी !
कार्यक्रम में पार्षद गजानंद स्वामी, जगदीश प्रसाद शर्मा, सहस्त्र किरण देपावत, मनोज सिंह चारण, रमेश शर्मा, हंसा राम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट गिरीश हिंदुस्तानी, मगनाराम नायक, ताराचंद दर्जी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, नगर पालिका स्टाफ मूलचंद जोशी, अमरचंद, सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार उपाध्याय तहसील से श्रीकांत चारण के साथ ही साथ चेतन रेगर, विजय सोनी एवं अंबासर के पूर्व सरपंच मूलचंद जी, समाजसेवी बद्रीनारायण जी दर्जी के साथ अनेक नागरिक उपस्थित रहे !
कार्यक्रम पश्चात संचालक संजय चौधरी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया !
आधार केंद्र शुरू होने से नागरिकों को अनेक सुविधाएं मिलेगी तथा देशनोक से बाहर आने जाने का समय और व्यर्थ ख़र्च भी बचेगा !