Bikaner Live

इंटर्नशिप का भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर इंटर्न चिकित्सको ने धरना दिया
soni

इंटर्नशिप का भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर इंटर्न चिकित्सको ने धरना दिया
बीकानेर. राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के इंटर्नशिप पशु चिकित्सकों ने बुधवार को विवि के आगे धरना प्रदशन किया। सरकार के सामने अपनी मांगे रखी पशु चिकित्सकों का एक दल इसमें डॉ शशि चौधरी डॉ अजय कुमार डॉ शनेश चौहान डॉ रोहित पचार, डॉ पवन माहिया, डॉ. सी.पी.सिला ने कृषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया मिलकर अपनी मांगे सामने रखी है ।
पहली मांग रखी पशु चिकित्सक स्नातक इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने बाबत मेडिकल के समान 14000 करने की मांग की
दूसरी मांग पीजी छात्रों की फैलोशिप मेडिकल के समान करें ही नई भर्ती की घोषणा करें उक्त मांगों को लेकर मंत्री लालचंद कटारिया ने मांगों को पूर्ण करने का वादा किया साथ ही डॉक्टर दल ने मांगे पूरी नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!