वैश्विक बाजारों में तेजी के रूझानों के बीच आज (3 मई) घरेलू मार्केट में कारोबार की शानदार शुरुआत हुई. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में तेजी के चलते अनुमान के मुताबिक ही सेंसेक्स और निफ्टी 50 में भी उछाल दिख रही है. BSE सेंसेक्स 1100 अंक से अधिक चढ़कर 56000 से ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 16700 के करीब है. सेंसेक्स पर अधिकतर शेयरों में खरीदारी का रूझान है. सबसे अधिक खरीदारी इंफोसिस, एमएंडएम और विप्रो में दिख रही है जबकि एनटीपीसी और कोटक बैंक में सबसे अधिक बिकवाली दिख रही है. कारोबार के दौरान आज अरबिंदो फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, एफएसएन ई-कॉमर्स और अडाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों पर फोकस रहेगा. आज लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस के शेयरों की 6% डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई है.