Bikaner Live

बेटे ने कर दी बाप की हत्या:उधारी चुकाने की नसीहत दी तो नशेड़ी बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी
soni

बेटे ने कर दी बाप की हत्या:उधारी चुकाने की नसीहत दी तो नशेड़ी बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी_*
_*शनिवार 18 जून 2022*_

*_????????मृतक रामचंद्र का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया लोगों से उधार लेकर शराब पीने वाले नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। दरअसल, वो बार बार लोगों को रुपए चुकाने की नसीहत दे रहा था जो बेटे को नागवार गुजरी। शनिवार देर रात हुए इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है।_*

_????सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि सर्वोदय बस्ती में रहने वाले अशोक ने अपने ही पिता रामचंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। दरअसल, अशोक ने इशाक नाम के व्यक्ति से दस हजार रुपए उधार ले रखे थे। इशाक बार बार रामचंद्र को इसका तकादा कर रहा था। रामचंद्र ने इस बारे में बेटे अशोक को सख्ती से कहा तो वो नाराज हो गया। शराब के नशे में अशोक ने अपने ही पिता पर चाकूओं से कई बार वार कर दिया। उसका छोटा भाई शंकर अपने घायल पिता को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। अब शंकर ने ही इस तरह के आरोप लगाते हुए नयाशहर थाने में मामल दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी अशोक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आज ही उसकी गिरफ्तारी करके रविवार को अदालत में पेश किया जा सकता है। उधर, मृतक रामचंद्र का शव मोर्चरी में रखा गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।_

_*????शराब की लत ने मारा*_

_????अशोक शराब की लत में पड़ गया था। उसने शराब पीने के लिए ही कई लोगों से रुपए उधार ले लिए थे। वो रुपए नहीं चुकाता था तो उसके परिजनों को तकाजे किए जाते थे। इशाक नामक व्यक्ति से भी उसने दस हजार रुपए लिए हुए थे, जो वापस नहीं लौटाए। उसने रामचंद्र को शिकायत कर दी कि बेटा उधार लिए रुपए वापस नहीं दे रहा है। रामचंद्र ने जब अशोक को इसके लिए डांट लगाई तो शराब के नशे में धुत्त अशोक ने अपने ही पिता पर हमला कर दिया। चाकूओं से कई बार किए गए, जिससे उनकी मौत हो गई।_

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!