Bikaner Live

यूरोप दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में श्यामसुंदर स्वामी व अनिल जोशी होंगे शामिल…,.
soni


बीकानेर /नई दिल्ली, 26 जून। चेक रिपब्लिक यूरोप में आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता श्यामसुंदर स्वामी का भारतीय टीम में चयन किया गया है। साथ ही इस दौरे पर भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक के रूप में अनिल जोशी को शामिल किया गया है दिनांक 2 से 10 जुलाई तक चेक रिपब्लिक में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता मे भारत के 15 सदस्य खिलाड़ी एवं भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक के रूप में अनिल जोशी शामिल होंगे पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके श्याम सुंदर 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने के बाद काफी कॉन्फिडेंस नजर आ रहे हैं, तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप यूरोप में ही आयोजित होने वाली है और यहां से ओलंपिक कोटा भी प्राप्त होगा पिछले 2 महीने से भारतीय तीरंदाज नई दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, भारतीय तीरंदाजी संघ व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पिछले महीने सिलेक्शन ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया गया जोशी ने कहा कि एशियन गेम्स स्थगित होने के कारण खिलाड़ियों की पूरी नजर यूरोप टूर पर है भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है इस टीम में 6 ओलंपिक खिलाड़ी सहित 15 खिलाड़ी शामिल होंगे। इससे पहले श्याम सुंदर टोक्यो पैरा ओलंपिक, एशियन चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वहीं टीम के प्रशिक्षक 2016 भारतीय टीम के साथ काम कर रहे हैं।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!