बीकानेर, 26 जून। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आमजन की समस्याएं सुनते हुए, इनका समयबद्ध निस्तारण करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रत्येक मंत्री द्वारा नियमित जनसुनवाई की जाती है।
ऊर्जा मंत्री ने रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंत्री द्वारा जयपुर तथा अपने जिले अथवा विधानसभा में आमजन से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाते हैं। इसी श्रंखला में उनका प्रयास भी अधिक से अधिक लोगों की के दुख दर्द बांटने का रहता है। उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों का फीडबैक भी मिलता है और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण आमजन का सरकार के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है। आज सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। जरूरतमंद लोगों को इनसे संबल मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिकॉर्ड कार्य हुए हैं। इस गति को आगे भी बरकरार रखते हुए स्थानीय लोगों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने जीएसएस स्थापित करवाने, स्कूलों में नए संकाय प्रारंभ करवाने, जल जीवन मिशन के तहत कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने सहित राजस्व से जुड़ी परिवेदनाएं दी। ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने अपने आवास पर भी आमजन से मुलाकात की तथा इनकी समस्याएं सुनी।