बीकानेर। पी.बी.एम. की दम्मानी अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर रविवार को विचार गोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मनोरोग चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरफूल सिंह विश्नोई ने नशे की बढ़ती प्रवृति को रोकने हेतु मरीजो एवं उनके परिजनों से नशामुक्ति पर विचार गोष्ठी की तथा अपने बच्चों को नशे की लत बीड़ी, जर्दा, तम्बाकू, डोडा-पोस्त, अफीम, चरस, स्मैक नशीली दवाईयों के सेवन से बचाने की बात कही। इस मौके पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के सैनी ने नशीले पदार्थों के सेवन से रोकने के लिए मनोचिकित्सक से उचित सलाह लेने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विभाग के सीनियर प्रोफेसर डा. श्री गोपाल गोयल, डा. मुरलीधर स्वामी, डॉ. देवानंद, डॉ. संगीता हटीला, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. प्रीतम, डॉ. ईशा, डॉ. डिम्पल ओझा, डॉ. राकेश, डॉ. परनीत, नर्सिंग स्टाफ सुनील, दीपक गोयल, रविंद्र भाटी, गंगाजल, गंगाप्रसाद, राहुल, रविंद्र सक्सेना, एनएमएचपी से विनोद कुमार पंचारिया आदी मौजूद रहे।
नर्सिंग छात्र- छात्राओं ने सुनीता शेखावत के मार्गदर्शन में नशा विरोधी संदेश देती हुई चित्रकलाएँ प्रस्तुत की।