बीकानेर स्वर्णकार कर्मचारी संघ बीकानेर राजस्थान की बैठक श्री मैढ क्षैत्रिय स्वर्णकार भवन रानी बाजार बीकानेर में रविवार को श्री अतुल सोनी जागलवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए श्री राजाराम सोनी कङेल को अध्यक्ष ,श्री भूप सिंह सोनी व श्री सुरेश कुमार सोनी को उपाध्यक्ष ,श्री सुभाष चंद्र सोनी परवाल सचिव व श्री मुकेश सोनी देशनोक को सह सचिव श्री अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष श्री रमेश कुमार सोनी को सभा अध्यक्ष श्री दीपक सोनी मौसुण व राजकुमार सोनी को संगठन मंत्री श्री जगदीश प्रसाद प्रचार मंत्रीश्री संपत लाल सोनी गडियाला को संरक्षक निर्वाचित किया गया बैठक में संघ के वार्षिक कार्य योजना की रूपरेखा बनाकर सर्वसम्मति से अंतिम रूप दिया गया संघ द्वारा वृक्षारोपण, प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन ,समाज के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों हेतु कोचिंग आदि की व्यवस्था संबंधी कई मुद्दों पर कार्ययोजना बनाई गई। अंत में सचिव श्री सुभाष चंद्र ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी सदस्यों से समाज हित के लिए सदैव कार्य करने हेतु तत्पर रहने की अपील की।