Bikaner Live

फ्रेंड्स ग्रुप अध्यक्ष राजकुमार बाफना तथा रवि जाडीवाल ने आचार्य श्री के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर….4 दिन लगातार सेवा में देने वाली संस्था फ्रेंड्स ग्रुप अध्यक्ष राजकुमार बाफना तथा रवि जाडीवाल ने आचार्य श्री के दर्शन कर लिया आशीर्वाद।
आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्री डूंगरगढ़ पधारने से पहले लखासर ग्राम से लेकर श्री डूंगरगढ़ प्रवास के दौरान पद यात्रा में शामिल रहे सभी जनों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था जगह-जगह फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष राजकुमार बाफना की सानिध्य में की गई और आगंतुकों को नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। कोरोना काल में अनेको व्यक्तियों की सहायता भी फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से की गई ।अध्यक्ष राजकुमार बाफना उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया मंत्री विमल चोरडिया माणकचंद पुगलिया ललित डागा विक्रम मालू कमल बुचा मालचंद तातेड ने आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इसके अलावा श्री डूंगरगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार भीखाराम जाडीवाल नाई के सु पुत्र रवि जाडीवाल रमेश सारस्वत यश पारख रोनक मालू आदि ने भी आचार्य श्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:11