अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमेरिका ने अपने ड्रोन हमले में अल-कायदा चीफ और खूंखार आतंकी अल जवाहिरी को मार गिराया है. काबुल में अमेरिका के ड्रोन हमले में जवाहिरी को मारा गया. अल जवाहिरी पर 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा गया था. अल जवाहिरी 9/11 हमले के मुख्य आरोपियों में से था. इस ड्रोन हमले में तालिबान के 12 अन्य खूंखार आतंकी भी मारे गए हैं.
जिस घर में अलकायदा का नेता जवाहिरी मारा गया है, उसका मालिक सिराजुद्दीन हक्कानी कार्यालय के निदेशक मावली हमजा है. हमजा को सिराजुद्दीन हक्कानी का दाहिना हाथ माना जाता है. यह भी बताया जाता है कि इस अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा से जुड़े 12 अरबी और तालिबान के कई आला अधिकारी भी मारे गए.
फोटो & समाचार मीडिया सूत्रों से….