Bikaner Live

महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया जड़ी बूटी दिवस…
soni

महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर द्वारा परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन पार्क जय नारायण व्यास कॉलोनी में किया गया। महिला पतंजलि योग समिति के सदस्यों के अलावा अन्य योग साधकों ने भी भाग लिया दैनिक योगाभ्यास के बाद मंत्रोउच्चार तथा जेड पार्क की भक्त मंडली की महिलाओं के भजनों के साथ यज्ञ का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात औषधीय पौधों का वितरण किया गया। राज्य सोशल मीडिया प्रभारी आदरणीय बहन सुनीता जी गुर्जर ने औषधीय पौधों के गुणों का वर्णन भी किया। वितरित किए गए पौधों में तुलसी गिलोय एलोवेरा सदाबहार कडीपत्ता नीम अश्वगंधा नींबू बिच्छू बूटी आदि रहे। जिला प्रभारी बहन उमा जी ने पेड़ पौधों के गुणों की महत्ता बताई तथा पतंजलि टीम द्वारा इस प्रयास की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भक्त मंडली सविता जी गौड़ मंजू जी कमला जी सरिताजी सुबोध जी शकुंतला जी एवं अन्य बहनों का विशेष योगदान रहा।सभी का अभिनंदन व आभार।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!