बीकानेर नगर निगम वार्ड संख्या पांच पार्षद उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी कान्ता भाटी ने किया नामांकन
बीकानेर । नगर निगम में हाल ही में रिक्त हुए वार्ड संख्या पांच के पार्षद पद हेतु आगामी 25 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती कान्ता भाटी ने सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और वार्ड संख्या पांच के निवासियों की उपस्थिति में जोश, उत्साह और भारी नारेबाजी के साथ भाजपा प्रत्याशी भाटी ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया ।
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन प्रस्तुत करने के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से तय किए गए वार्ड संख्या पांच की प्रत्याशी श्रीमती कांता भाटी निश्चित रूप से भारी मतों से विजयी होगी और संपूर्ण भाजपा संगठन एकजुट होकर पूरी मजबूती के साथ चुनाव में जुट चुका है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, एड. मुमताज अली भाटी, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, बंशीलाल तंवर, गोकुल जोशी, सुषमा बिस्सा, जिला मंत्री अरुण जैन, मनीष आचार्य, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत, पार्षद किशोर आचार्य, सुमन छाजेड़, बजरंग सोखल, सुधा आचार्य, अनूप गहलोत, विनोद धवल, विक्रम सिंह राजपुरोहित, शिवकुमार रंगा, सोहनलाल चांवरिया, मनोज पुरोहित, आनंद जोशी, राहुल पारीक, हिमांशु शर्मा, विजय कुमार शर्मा, जयकिशन भाटी, भारती अरोड़ा, दीपक गहलोत, कमल गहलोत, राधा खत्री, भगवती स्वामी, विमल पारीक सुखाराम मेघवाल, राज कड़ेला, उमाशंकर सोलंकी, सिकंदर भाटी, विक्रम भाटी इत्यादि कार्यकर्त्ता और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।