Bikaner Live

बीकानेर के लिए गौरव का दिन- बीकाजी फूड्स के शेयरों की लिस्टिंग आज….
soni

#दिलीप गुप्ता

बीकानेर 16 नवंबर 2022
बीकाजी फूड्स के शेयरों की लिस्टिंग बुधवार को हो सकती है. बीकाजी फूड्स आईपीओ में पब्लिक इश्यू में 2.93 करोड़ शेयर शामिल थे, जो इसके प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए एक शुद्ध पेशकश (ओएफएस) होगी.!
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सदस्यता के अंतिम दिन सोमवार, 7 नवंबर, 2022 को 26.67 गुना सब्सक्राइब किया गया. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 881 करोड़ रुपये के आईपीओ को प्रस्ताव पर 2,06,36,790 शेयरों के मुकाबले 55,04,00,900 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, बीकाजी फूड्स के शेयर ग्रे मार्केट में 23 -40रुपये के प्रीमियम (GMP) पर हैं. शेयर आवंटन को अंतिम रूप दिया जा चुका है और अब सभी की निगाहें कंपनी के शेयर बाजार में आगाज पर हैं. कंपनी के शेयरों के आज यानी बुधवार, 16 नवंबर, 2022 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है.
बीकानेर वासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि बीकानेर की एक बड़ी कंपनी भारतीय वैश्विक बाजार में अपना नाम अंकित करा रही है बीकाजी परिवार को आईपीओ सूचीबद्ध होने पर हार्दिक बधाई!

Author picture

खबर

Related Post

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को, 130 से अधिक इकाइयों द्वारा किए जाएंगे एमओयू,श्री गोदारा होंगे मुख्य अतिथि, वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे श्री मेघवाल और श्री खींवसर

Read More »
error: Content is protected !!