Bikaner Live

दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन अजमेर जिले के केकड़ी नगर में संपन्न-राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील)…
soni

प्रेसनोट ,बीकानेर 27 नवंबर2022, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का साठवां का दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन अजमेर जिले के केकड़ी नगर में संपन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए भेड़ एवं ऊन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन केशर लाल चौधरी ने कहा कि आज इस देश में शिक्षकों के माध्यम से ही राष्ट्र को सही दिशा में ले जाया जा सकता है । मुख्य महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के साथ वर्षभर की गतिविधियों का लेखा-जोखा सदन के सामने रखा। मुख्य अतिथि राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के बोर्ड के सदस्य राजेंद्र जी भट्ट ने कहा कि आज राजस्थान सरकार शिक्षा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से राज्य आगे बढ़ेगा । इस मौके प्रदेशाध्यक्ष बन्ना राम चौधरी ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ सरकार अन्ययाय कर रही है उनके तबादले अविलम्भ करे। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से सभी वर्ग के शिक्षकों की समस्याएं नए सिरे से विभाग के सामने आई है उन पर भी मंथन हुआ,प्रबोधकों को वरीयता से वरिष्ठ प्रबोधक बनाने,शिक्षको को BLO कार्य एवं गैर शेक्षिक कार्य नही करवाने पर प्रस्ताव पारित किए । प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष अचार्य ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से हम शिक्षा के विकास को समस्त गुरुजनों तेजी से आगे बढ़ाएंगे लेकिन शिक्षा के विकास के साथ गुरुजनों की समस्याएं और शैक्षिक प्रशासन को भी स्वस्थ दुरुस्त करने की नितांत आवश्यकता है । प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से पूरे राजस्थान में एक अच्छे शैक्षिक वातावरण का माहौल भी राज्य के सामने गया। इस सम्मेलन में बीकानेर से गुलाबनाथ योगी,गुरुप्रसाद भार्गव,गोपाल पारीक,मोहम्मद असलम एवं अनेक साथियो ने सिरकत की।। *प्रकाशनार्थ- संपादक/ संवाददाता………

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!