Bikaner Live

डूंगर कॉलेज में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित….
soni

बीकानेर,27 नवंबर । डूंगर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में 8 वें संविधान दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना का ऑनलाइन वाचन किया तथा ई प्रमाणपत्र प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ जी पी सिंह द्वारा विद्यार्थियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई। डॉ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए आंदोलन किए जाते हैं उसी प्रकार दायित्व के निर्वहन के लिए भी आंदोलन होगा तभी हम समरस समाज के निर्माण की ओर आगे बढ़ सकेंगे। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान परिषद की ओर से ‘क्या भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को दिया गया आरक्षण संविधान के मूल ढांचे के अनुरूप है?’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः सलोनी गहलोत, रमेश बाफना, गोविंद तथा 5 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व गांधी जयंती के अवसर पर राजनीति विज्ञान परिषद की ओर से महात्मा गांधी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हिंद स्वराज’ पर ‘हिंद स्वराज सार संक्षेप लेखन’ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः तुलसी नवल, पलक सारस्वत, रमेश सारस्वत तथा प्रोत्साहन पुरस्कार हितेश मेहरा और प्रणव खंडेलवाल को प्रदान किया गया। सार संक्षेप लेखन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को महात्मा गांधी रचित ‘सत्य के प्रयोग अथवा आत्मकथा’ पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान परिषद की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले 12 विद्यार्थी सदस्यों को सम्मानित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायकगण डॉ विजय कुमार एरी, श्यामसुंदर ज्याणी तथा मेहा खिरिया रहे। परिषद सचिव डॉ बबिता जैन, अध्यक्ष डॉ नरेंद्र नाथ, उप प्राचार्य डॉक्टर इंदर सिंह एवं प्राचार्य डॉ जीपी सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन छात्र सचिव खुशबू बानो ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मैना निर्माण ने किया।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!