Bikaner Live

नव वर्ष की मंगल बेला पर बीकानेर वासियों के लिएआद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद शोभा यात्रा भव्य अंदाज पुष्प वर्षा से स्वागत….
soni
फाइल फोटो


बीकानेर। अग्रवाल समाज के अग्रोहा शक्ति पीठ में बन रहे विश्व स्तरीय ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण के लिये देशव्यापी स्तर पर निकाली जा रही आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद यात्रा रविवार की शाम खाजूवाला से बीकानेर पहुंच गई। शहर में यह यात्रा रविवार को निकलेगी। यह जानकारी देते हुए हुए यात्रा कार्यक्रम के संयोजक अरूण अग्रवाल और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला महामंत्री नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में जन आर्शिवाद यात्रा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित अग्रवाल भवन से सुबह 12.15 रवाना होकर गेटवेल सर्किल,रोटरी क्लब,सादुलगंज,मेजर पूर्ण सिंह सर्किल और अंबेडकर सर्किल से होते हुए अग्रसेन सर्किल पहुंचेगी। अग्रसेन सर्किल से रवागनी के बाद मार्डन मार्केट, केइएम रोड़,स्टेशन रोड़,गंगाशहर रोड़ होते हुए गोगागेट अग्रसेन भवन पहुंचेगी । अग्रसेन भवन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अग्रिम संगठनों के अलावा बीकानेर उद्योग व्यापार संघ अध्यक्ष जुगल राठी, माहेश्वरी सभा बीकानेर के अध्यक्ष गोपी किशन पेड़ीवाल समेत धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होगें । धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से यात्रा का पारपंरिक रूप से स्वागत किया जायेगा। उन्होने बताया कि जन आर्शिवाद यात्रा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष केके गुप्ता,महामंत्री राकेश अग्रवाल और उप महामंत्री ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में बीकानेर पहुंचेगी। यात्रा का शहरभर में विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्याम श्रीमाली एवं श्रीमाली पंचायत ट्रस्ट के पंडित जतनलाल श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली समाज की ओर से भी यात्रा का पारपंरिक रूप से स्वागत किया जायेगा।
गठित की गई कार्यक्रम समिति
आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद यात्रा स्वागत कार्यक्रम के लिये गठित समिति में नरेन्द्र अग्रवाल, अरूण अग्रवाल,विनय अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, सुनीता पीत्ती,मनीषा गड़ोदिया, सुरभि अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,पवन अग्रवाल,तुलसीदास अग्रवाल,रामदेव अग्रवाल,शशि गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, विकास बंसल खाजूवाला एवं गणेश गोरीसरिया लूणकरणसर शामिल है।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!