आशापुरा सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले वर्ष की भांति
इस वर्ष राज राजेश्वरी आशापूरा माता रानी मौसुण गोत्र की कुलदेवी कुल रक्षक देवी मां उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया माता रानी के सिंगार सजावट के बाद महा जोत की गयी तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया जिसमे मोसुण गौत्र के समाज बंधु एवं मेढ़ छत्रिय स्वर्णकार समाज बंधु उपस्थित हुए आयोजन श्री करणी माता मंदिर गंगा शहर नोखा रोड पर रखा गया आयोजन समिति के शिवनारायण जी मोसुण मे बताया की आज के उत्सव मे समस्त बीकानेर जिले से मोसुण गौत्र के समाज बंधु व स्थानीय समाज बंधु उपस्थित हुए व माँ के जोत व सिंगार के दर्शनों सौभाग्य प्राप्त किया
इस आयोजन मे राधेश्याम मोसुण,तुलसीराम मोसुण,किशन लाल मोसुण,शिवशंकर मोसुण,मोहन लाल मोसुण,मथरा राम, ओमप्रकाश मोसुण, जगदीश मोसुण,शिव कुमार मोसुण,प्यारे लाल मोसुण,भेरूलाल मोसुण,मुरली मोसुण,जीतू, adv अनिल,बालचंद, नन्दलाल, महेश,शिवदयाल मोसुण, इत्यादि समाज बंधु उपस्थित थे