प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को दिखाई हरी झंडी
बीकानेर, 1 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2021 के प्रचार रथों को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक तथा नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभान ने बताया कि यह रथ जिले के सभी गांवों में जाकर योजना का प्रचार प्रसार करेंगे। खरीफ फसल के लिए बैंकों द्वारा ऋणी कृषकों का 31 जुलाई तक बीमा किया जाएगा।
उप निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जो ऋणी कृषक योजना में भाग नहीं लेना चाहते, उन्हें 24 जुलाई तक तथा जो कृषक फसल में परिवर्तन करवाना चाहते हैं, उन्हें 29 जुलाई तक बैंक में लिखित रूप में देना होगा। अऋणी कृषक योजना में भाग लेने के लिए 31 जुलाई तक बैंक, सीएससी या ई-मित्र के माध्यम से अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषक कृषि विभाग या बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) रामकिशोर मेहरा, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के इंजी. विपिन लढ्ढा, बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो के जिला समन्वयक नितेश राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।