Bikaner Live

जिला कलक्टर मेहता की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज को 25 इंफेंट रेडिएशन वॉर्मर व 5 फोटो थैरेपी मशीनें सुपुर्द स्व.जसकरण बोथरा स्मृति न्यास की पहल
soni

 

जिला कलक्टर मेहता की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज को 25 इंफेंट रेडिएशन वॉर्मर व 5 फोटो थैरेपी मशीनें सुपुर्द
स्व.जसकरण बोथरा स्मृति न्यास की पहल

बीकानेर,1 जुलाई। स्वर्गीय जसकरण बोथरा स्मृति न्यास द्वारा गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की मौजूदगी में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को 25 इंफेंट रेडिएशन वॉर्मर व 5 फोटो थैरेपी मशीनें सुपुर्द की गई। बोथरा न्यास से जुड़े कन्हैयालाल बोथरा ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.मुकेश आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, डॉ.रंजन माथुर, बीकाजी समूह के प्रबंध निदेशक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), डॉ. रेणु अग्रवाल, चम्पालाल डागा, मेघराज बोथरा, मूलचंद बोथरा, राजेश कुमार बोथरा, किसनलाल बोथरा, प्रकाश पुगलिया, इंदरमल सुराणा, ऋषभ बोथरा आदि मौजूद रहे। बोथरा ने बताया कि यह मशीनें उन नवजात शिशुओं के लिए जीवनदायिनीं हैं जो समय से पहले जन्म लेते हैं या जन्म के समय किसी बीमारी से ग्रसित हों। वर्तमान में शिशु हॉस्पिटल में इन मशीनों की अति आवश्यकता को देखते हुए स्व.जसकरण बोथरा स्मृति न्यास ने यह पहल की। 28 लाख रुपए लागत की मशीनों को चैन्नई से मंगवाई गई हैं।
स्व.जसकरण बोथरा स्मृति न्यास के मुख्य ट्रस्टी मेघराज बोथरा व सिद्धार्थ बोथरा (मुम्बई) ने ट्रस्ट द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों के बारे में बताया। जिला कलक्टर मेहता ने भामाशाहों, दानदाताओं और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न केवल कोरोनाकाल बल्कि समय-समय पर उनके द्वारा अस्पताल में सहयोग मिलता रहा है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!