*जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के प्रयास*
*बीकानेर जिले में नूरसर एवं नत्थूसर गेट पर दो पुलिस चौकियों को मंजूरी**दोनों चौकियों में 14 पद भी सृजित*बीकानेर, 1 जुलाई। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के प्रयासों से राज्य सरकार ने बीकानेर जिले में दो नवीन पुलिस चौकियों एवं इनके !अन्तर्गत 14 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर जिले में जामसर थाने के तहत नूरसर तथा बीकानेर शहर में नया शहर थाने के तहत नत्थूसर गेट पर दो नवीन पुलिस चौकियां बनाने के लिए गृह विभाग द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इन दोनों पुलिस चौकियों के तहत उप निरीक्षक के एक-एक तथा कानिस्टेबल के छह-छह पदों के लिए भी स्वीकृति जारी की गई है।