Bikaner Live

आले दर्जे का अन्तर्राज्य गैंग का शातिर नकबजन राकेश कुमार शर्मा गिरफतार
soni



आरोपी को पूर्व में जून 2019 में तत्कालिन थानाधिकारी थाना नयाशहर ईश्वप्रसाद जांगीङ द्वारा नकबजनी के प्रकरण में गिरफ्तार कर आरोपी से माल मशरुका

बरामदगी की गई।

प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी किये गये माल मशरुका की बरामदगी की जाकर वारदात में प्रयुक्त वाहन स्वीफट गाड़ी को जब्त कर आरोपीयो को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। के

आरोपी राकेश कुमार शर्मा के खिलाफ पूर्व मे विभिन्न थानो में चोरी / नकबजनी

कई प्रकरण दर्ज है।

पुलिस आरोपी राकेश कुमार शर्मा से कर रही गहनता से पूछताछ

घटना का विवरण:- दिनांक 02.09.2022 को सुश्री सुमन भादु पुत्री दीपाराम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी रोडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 31.08.2022 को दोपहर के वक्त करीब 4 बजे मैं प्रार्थिया व मेरी मां बीरमा देवी हमारे मकान के ताला लगाकर अपने खेत खेतारों की ढाणी गए हुए थे। आज दिनांक 02.09.2022 को सुबह के वक्त करीब 10 बजे हमारे घर पड़ौसी हुकमसिंह की पत्नी ने फोन कर हमें बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए है जिस पर सूचना पाकर मै व मेरी मां घर पर आए तो देखा कि घर का धूरी मोड़ा व एक कमरे व साल पर लगे ताले टूटे हुए थे साल में रखे बड़े बक्सा के दो ताले टूटे हुए थे। तथा उसमें रखी छोटी सन्दूक व अटेची के ताले भी टूटे हुए थे। छोटी सन्दूक व अटेची में रखे सोने के दो बाजूबंध जोड़ी, दो सोने के हार, दो सोने के रखड़ी सैट, चार सोने की चौन, 5 सोने की अंगूठी, सोने की नथली, सोने की पुणची एक सोने की ठूसी सोने का बोरिया सोने की बृजली, दो सोने के कानों के लोग एक नाक का लौग व चांदी के आभूषण चांदी की पायजेब 30 भरी, कडले 50 भरी, नेवरी 40 भरी, कनौती 8 भरी, एक

अंगूठी, दो कडे 14 भरी, पायजेब 12 भरी व एक लाख नकद रूपये गायब थे तथा रसोई में बाजरी के कटटे में रखे 3,00,000/- तीन लाख नकदी गायब थे तथा घर में रखी हाथ घडियां व चांदी के कड़े तथा तीन पटटों के कागजात व दो बैंक डायरियां व अन्य सामान भी गायब था तथा घर में रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। कोई अज्ञात व्यक्ति 01-02 09.2022 की रात्रि के समय हमारे घर के ताले तोड़कर घर मे घुसकर उपरोक्त नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गया। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान श्री गोविन्दसिंह सउनि के सुपुर्द किया गया। आभूषण व

प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु.नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात चोरों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटनास्थल के आस पास व अलग अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज व बीटीएस डाटा विश्लेषण व तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर रात्रि के समय बंद मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपीगण 1. सुभाष मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 06 केशव कालोनी रावलामण्डी पुलिस थाना रावला जिला श्री गंगानगर हाल वार्ड नं. 23 भगतसिंह कालोनी गुरुद्वारा साहिब के पास धक्का बस्ती घड़साना पुलिस थाना घड़साना जिला श्रीगंगानगर, 2. रवि कुमार पुत्र दौलतराम जाति सोनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 41 सुरे या कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन जिला हनुमानगढ़ को गिरफतार कर आरोपीगण से चोरी किये गये माल मशरूका की बरामदगी कर चोरी की वारदात में प्रयुक्त वाहन स्वीफट कार को जब्त कर आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। आरोपी राकेश कुमार शर्मा करीब 4 माह से प्रकरण में वाछित चल रहा थाजिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी राकेश कुमार पुत्र मदनलाल जाति शर्मा उम्र 43 साल निवासी पृथ्वी की चक्की के पास बालाजी धाम के पिछे अजीमगढ पुलिस थाना सिटी-2 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राकेश कुमार को पेश न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान जारी हैं। आरोपी राकेश कुमार आले दर्जे का अर्न्तराजीय नकबजन हैं जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में चोरी व नकबजनी के कई प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। आरोपी राकेश कुमार से अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

1. राकेश कुमार पुत्र मदनलाल जाति शर्मा उम्र 43 साल निवासी पृथ्वी की चक्की के पास बालाजी धाम के पिछे अजीमगढ पुलिस थाना सिटी -2 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब

पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों का विवरण:- 1. सुभाष मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 06 केशव कालोनी रावलामण्डी पुलिस थाना रावला जिला श्री गंगानगर हाल वार्ड नं. 23 भगतसिंह कालोनी गुरुद्वारा साहिब के पास धक्का बस्ती घड़साना पुलिस थाना घड़साना जिला श्रीगंगानगर

2. रवि कुमार पुत्र दौलतराम जाति सोनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 41 सुरेशीया कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन जिला हनुमानगढ

पुलिस टीम :- सर्व श्री ईश्वर प्रसाद जांगीड़ पुनि श्री भोलाराम उनि श्री गोविन्दसिंह सउनि श्री कैलाश बिश्नोई कानि, गणेश गुर्जर कानि, विक्रमसिंह कानि, जितेन्द्र बोहरा कानि, पुलिस थाना नोखा, श्री दीपक यादव हैड कानि, श्री दिलिपसिंह हैड कानि. साईबर सैल बीकानेर।

पुलिस थाना

वास अपराधियों में डर

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
23:57