Bikaner Live

माटी’ के तहत पशु खरीदने के 202 आवेदन प्राप्त
पांचों ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में हुए शिविर
soni


बीकानेर, 2 मार्च। ‘माटी अभियान’ के तहत चयनित गांवों में किसानों द्वारा पशु क्रय करने के 202 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के कृषि से जुड़े नवाचार माटी के तहत चयनित किसानों की आय वृद्धि के लिए उन्हें पशुपालन से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत गुरुवार को 14 बैंकों द्वारा शिविर आयोजित किए गए। यह शिविर जिले के पांचों ग्रामीण विधान सभा क्षेत्रों के गांवों में आयोजित किए गए। इस दौरान पात्र किसानों से पशु क्रय करने के आवेदन आमंत्रित किए गए।
संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत और कन्हैया लाल सारस्वा, सहायक कृषि अधिकारी बलवीर भादू, अधिकारी मामराज, अब्दुल अमीन ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों का अवलोकन किया और फीडबैक लिया। चौधरी ने चयनित क्षेत्रों के किसानों को पशु क्रय करने के अधिक से अधिक आवेदन करने का आह्वान किया। उन्होंने बैंकों से ऋण स्वीकृति और राशि हस्तांतरण का कार्य प्राथमिकता से करने की बात कही, जिससे जिला कलेक्टर की मंशा के अनुरूप किसानों को लाभ हो सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक रणजीत सिंह, भैराराम, नोपाराम, जयपाल आदि मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!