Bikaner Live

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव-मैथिली ने सुरों की सरिता में बहे श्रोता
soni

बीकानेर, 2 मार्च। यहां डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में ‘रियलिटी शो राइजिंग स्टार’ की उप विजेता मैथिली ठाकुर और ऋषभ ठाकुर ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झुमा दिया. मैथिली द्वारा दिए गए एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति ने वहां उपस्थित हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूं कहें कि मैथिली ने मैथिली भक्ति संगीत से श्रोताओं को सराबोर कर दिया।
मैथिली ठाकुर ने कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियां दी “छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके” पर श्रोताअ की भरपूर तालियां बटोरी. हिंदी गाने केसरिया बालम,”दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नंबर”, “रामजी से पूछे जनकपुरी की नारी, बता दे बबुआ, लोगवा देत काहे गाली, बता दे बबुआ…”
की प्रस्तुति कर महोत्सव पर पधारे अतिथियों और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.
बड़ी संख्या में जुटे थे दर्शक मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति देखने के लिए में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. “ए पहुना एहि मिथिले में रहू ना, जनक किशोरी मोरी भेलखिन बहिनिया मिथिला के नाते रामजी भेलखिन पहुनमा, सादगी तो हमारी जरा देखिए एतबार आपके वादे पर कर लिया” जैसे गीत गाकर मैथिली
और ऋषभ ठाकुर ने श्रोताओं की वाहवाही लूटी ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!