Bikaner Live

02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित 03 गिरफ्तार
soni





पुलिस थाना नोखा व जिला स्पैशल टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही > दो प्रकरणों में 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर तीन आरोपीगण को

किया गिरफ्तार

आरोपीगण के विरुध एनडीपीएस एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज कर आरोपीगण से

अफीम खरीद फरोख्त के संबंध में पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ

एक प्रकरण में दो आरोपीगण पिता पुत्र के कब्जा से 11 किलो 10 ग्राम अवैध अफीम 01

बरामद की गई

• दुसरे प्रकरण में एक आरोपी के कब्जा से 960 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई

आरोपी गणपतराम के विरुध पूर्व से भी दर्ज है एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री हरिशंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री ईश्वर प्रसाद पु नि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा मय टीम व जिला विशेष टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कस्बा नोखा में दौराने गस्त एनडीपीएस एक्ट के तहत दो कार्यवाही करते हुए तीन आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से करीब 02 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज किये गये ।

प्रथम कार्यवाही :- दिनांक 03.03.2023 को श्री ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा मय पुलिस टीम व जिला विशेष टीम द्वारा कस्बा नोखा में दौराने गश्त मालानी बास में आरोपीगण 1. गणपतराम पुत्र गुमानाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी दावा हाल मालानी बास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर व 2. सुनिल पुत्र गणपतराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी दावा हाल मालानी बास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के कब्जा से 01 किलो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की जाकर आरोपी गणपतराम व सुनिल (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री हरीशंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर द्वारा किया जा रहा है। आरोपी गणपतराम के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं आरोपी सुनिल उक्त गणपतराम का पुत्र हैं। आरोपी नवरतन जाखड़ निवासी केड़ली पुलिस की भनक लगते ही मौका से भाग गया जिसकी तलाश जारी हैं।

द्वितीय कार्यवाही : दिनांक 03-04.03.2023 की रात्रि को श्री भोलाराम उनि पुलिस थाना नोखा मय पुलिस टीम द्वारा करबा नोखा में दौराने गश्त वार्ड नं. 44 तेजाजी मंदिर के पास नोखा में आरोपी बाबूलाल पुनिया पुत्र नानूराम जाति विश्नोई उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं.. 44 तेजाजी मंदिर के पास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के कब्जा से 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की जाकर आरोपी बाबूलाल पुनिया को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी हैं। आरोपीगण से जन्तशुदा अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं।

पुलिस टीम नोखा :- सर्व श्री ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, भोलाराम उनि सौभाग्यसिंह

सुनि बलवानसिंह हैड कानि कैलाश विश्नोई कानि। तुलसीराम कानि

गणेशाराम कानि, पेमाराम कानि, विक्रमसिंह कानि, जितेन्द्र कानि

थाना नोखा

जिला विशेष टीम :- – सर्व श्री संजय सिंह उनि थानाधिकारी कोतवाली बीकानेर, रामकरण, सिंह सउनि, दीपक यादव हैड कानि (साईबर सैल), कानदान हैड कानि, अब्दुल सतार हैड कानि, महावीर सिंह हैड कानि, दिलीपसिंह हैड कानि पुनमचंद डीआर, देवेन्द्र कानि, सुर्यप्रकाश कानि, लखविन्द्र सिंह कानि ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
01:20