उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सम्बन्ध रखने वाले Damandeep Singh ने दिल्ली के Techstack इंस्टिट्यूट में Digital Marketing कोच के रूप में काम करते हुए महसूस किया की उन्हें अपने डिजिटल मार्केटिंग स्किल का उपयोग startups और small businesses को डिजिटल लाने में में मदद करने के लिए करना चाहिए। इसलिए उन्होंने अपनी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी Traffic Tail की स्थापना की।
मार्केटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्होंने महसूस किया की छोटे व्यापारी आमदनी ज्यादा न होने के चलते अपने बिज़नेस को ऑनलाइन नहीं ला पा रहे। इसलिए उन्होंने कम दाम में बेहतर सर्विस देकर इन छोटे उद्यमियों की मदद की।
कैसे हुई शुरुआत?
सर्विस की बात करें तो Damandeep कहते हैं की उनकी कंपनी डिजिटल मार्केटिंग की हर सर्विस देती है। जिनमें website development , Social media marketing , SEO , branding , PR Service इत्यादि शामिल है। यही नहीं उनका कहना है कि देश के बड़े शहरों में उनकी कंपनी google पर नंबर 1 पर रैंक करती है। जिनमें उनका होम टाउन गोरखपुर भी शामिल है। कंपनी वर्तमान में दिल्ली में मौजूद startups की मदद करने पर फोकस कर रही है। Traffic Tail वर्तमान में Best digital Marketing agency in Delhi है।