Bikaner Live

खादी ग्लैमर शो और बुनकर सम्मान समारोह आयोजित….
soni


बीकानेर, 6 अप्रैल। खादी ग्लैमर शो व बुनकर सम्मान का दूसरे संस्करण बुधवार को रवींद्र रंगमंच पर हुआ।
शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ, जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, नगर निगम व खादी संस्थाओं द्वारा आयोजित शो के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन थे। कार्यक्रम में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय आचार्य और राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष दुलाराम सहारण बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का आगाज दीपक शर्मा डांस अकादमी के कलाकारों ने सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके बाद युवक-युवतियों ने खादी के परिधानों के साथ कैटवॉक किया। मिस राजस्थान पूनम गिदवानी ने प्रिंसेज, मिस मूमल 2023 गरिमा विजय ने खादी परिधानों के साथ खादी की पगडी और मॉडल अनु शुक्ला ने खादी की साड़ी पहनकर कैटवॉक की। विभिन्न राउंड्स में खादी के साथ वेस्टर्न लुक भी प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम की सह संयोजिका जयश्री मोदी ने कलात्मक गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि शो के दौरान बुनकरों को पुरस्कृत किया गया। वहीं महिलाओं के लिए विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले महिला संगठनों नारी शक्ति, रोटरी आद्या, परमार्थम, शब्द श्री संस्था, मीरा शाखा, लायन उड़ान व स्वर्ण सुगंधा का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डीन डॉ. विमला मेघवाल, ईसीबी के प्राचार्य मनोज कुड़ी, विशुद्ध खादी के श्रीकृष्ण व्यास, झवर पन्नू, कैलाश पांडे, जवाहर सेठिया, गिरधारी कूकना, अनुकृति भूषण सहित अनेक खादी से जुड़े बुनकर और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा व आस्मां नाज़ ने किया।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!