पुलिस थाना नयाशहर की बड़ी कार्यवाही
• परिवादी दीपक अरोड़ा के पुत्र मोहित पर रामपुरा बस्ती में फायरिंग करने वाला एक और अभियुक्त गिरफ्तार
प्रकरण में पूर्व में दो आरोपियों किया जा चुका है गिरफ्तार
पुलिस कर रही है आरोपीगणों से गहनता से पूछताछ
प्रार्थी श्री दीपक अरोड़ा ने दर्ज करवाया कि दिनांक 01.05.2023 की रात्रि में मेरा पुत्र मोहित अरोङा होटल बंद करके घर आ रहा था तब रामपुरा बस्ती में मेरे पुत्र की गाड़ी पर एक सफेद रंग की बिना नम्बरी कैम्पर में सवार सोहन सिंह भाटी व चार पांच अन्य व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से फायर किया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश सुश्री मोनिका उनि के जिम्में किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस निर्देशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री हरीशंकर आईपीएस व वृताधिकारी वृत नगर श्री दीपचंद आरपीएस द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल प्रकरण में गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी श्री वेदपाल शिवराण पुलिस निरीक्षक द्वारा सुश्री मोनिका उनि के नेतृत्व में टीम द्वारा फायरिंग के आरोपीगण 01. सोहन सिंह भाटी 02- भवानी सिंह सोढ़ा को दिनांक 02.05.2023 को गिरफतार किया जा चुका है व आरोपी बसंत कुमार को दिनांक 03.05.2023 को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अनुसंधान जारी है।
गिरफतार शुदा मुल्जिमः- 1. सोहन सिंह भाटी पुत्र स्व. श्री विजय सिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी गली नम्बर 20 रामपुरा बस्ती पीएस
नयाशहर जिला बीकानेर 2. भवानी सिंह सोढा पुत्र स्व. श्री पृथ्वी सिंह सोढा जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी गली नम्बर 08 रामपुरा बस्ती
पीएस नयाशहर जिला बीकानेर
3. बसंत कुमार पुत्र श्री शेरसिंह जाति वाल्मिकी उम्र 23 साल निवासी गली नम्बर 17 रामपुरा बस्ती पीएस नयाशहर
जिला बीकानेर
कार्यवाही करने वाली टीम:-
1- सुश्री मोनिका उनि पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर
2- श्री संजय कानि 1033 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर 3- श्री अमर सिंह कानि 414 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर
4 श्री प्रदीप कुमार कानि 1565 पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर
पुलिस थाना कोलायत
03 पुलिस टीमो द्वारा 10 स्थानों पर एक साथ रैड कर 05 आरोपीगण को