Bikaner Live

योग दिवस की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
soni


बीकानेर, 12 जून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को गांवों और शहरों में हजारों लोगों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास करते हुए आरोग्यता का संदेश दिया जाएगा। इस दिन होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला स्तरीय समारोह को भव्यता के साथ आयोजित करने पर चर्चा हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) हरि सिंह मीणा ने कहा कि मुख्य समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी रहे, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएं। उन्होंने पब्लिक परिसर में प्रातः 7 से 8 तक आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर पेयजल, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को समय रहते समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से योगाभ्यास के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गांव-गांव में आयोजित होने वाले हैं योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए आवश्यक स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों से रखी जाने वाली अपेक्षाओं पर बिंदुवार चर्चा हुई।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ घनश्याम रामावत ने मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल और अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक का संचालन डॉ. जितेंद्र भाटी ने किया। बैठक में सभी संबंधित विभागों, संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!