श्रीडूंगरगढ़ युवा अपनी मेहनत के दम पर विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी के साथ बड़ा नाम हासिल कर रहें है। ये युवा यूथ आइकन बनकर सैंकड़ो युवाओं व युवतियों को जीवन में सफलता के लिए कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरणास्रोत बन रहें है। ऐसे ही एक युवा विकास सोनी जिनकी ज्वैलरी डिजाइनिंग की चर्चा इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ से लेकर मुंबई के बड़े कॉरपोरेट घरानो तक हो रही है। जी-5 पर प्रसिद्ध व चर्चित हो रही वेब सीरीज ताज में विकास पुत्र बाबूलाल सोनी ने फेमस किरदार महाराणा प्रताप बने कलाकार को अपने गहनों से सजाया है। इस राजशाही लुक की ज्वैलरी का निर्माण विकास ने जयपुर स्थित अपने डिजायन स्टूडियो में करवाया है। यह ज्वैलरी डिजाइन मुगल वास्तुकला से प्रभावित है जिसमें पन्ने एवं हीरे को कलात्मक ढंग से सजाया गया है। विकास ने कहा कि वेब सीरीज में महाराणा प्रताप द्वारा पहनी गई हसली में दुर्लभ चित्राई का काम किया गया है जिससे उसे रजवाड़ी लुक मिल पाया है। विकास ने बताया कि उन्हें इस कार्य की प्रेरणा अपने दादा नौरतमल सोनी से मिली है और उन्होंने पुराने ग्रंथों में गहनों सहित वास्तु कला के डिजाइना पर लंबी रिसर्च करके क्रिएटिव गहने बनाने का मार्ग अपनाया है। विकास ने बताया कि आज वे अपने स्टूडियो में देश के नामी डिजाइनर्स के लिए कुंदन व मीना की ज्वैलरी डिजाइन करने के साथ ही उनका निर्माण भी करवा रहें है।
विकास ने प्रसन्न होकर बताया कि दीपिका पादुकोण ने अपने विवाह में एक नेकलेस उनका बनाया हुआ पहना था। विकास ने श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि यूथ वही काम करें जिसमें उनका मन लगता हो और उस मन के काम में तन को झोंक कर मेहनत इस ऊंचाई के साथ करें की सफलता को झुकना ही पड़े।