बीकानेर, 29 जुलाई। मतदाता सूचियों में वंचित लोगों का नाम जुड़वाने तथा शत-प्रतिशत मतदान के संदेश के साथ शनिवार प्रातः लगभग 4 बजे बीकानेर से रवाना हुआ साठ साइकिल धावकों का दल प्रातः 11 बजे पोकरण पहुंचा।
गुरुदेव साइकिलिंग एकेडमी के निदेशक तथा दल प्रभारी किशन पुरोहित ने बताया कि यह दल बीकानेर से कोलायत, बाप, फलोदी और रुणिचा होता हुआ पोकरण पहुंचा। इस दौरान लगभग 230 किलोमीटर क्षेत्र में आमजन को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने तथा मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि दल में अंतरराष्ट्रीय साइकिल धावक मानव सारडा सहित राष्ट्रीय स्तर के एक दर्जन से अधिक साइकिलिस्ट शामिल रहे। यह दल रविवार प्रातः 4 बजे पोकरण से रवाना होगा तथा दोपहर तक बीकानेर लौटेगा। उल्लेखनीय है कि बीकानेर के अनेक साइकिल धावकों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है। युवाओं में भी इसके प्रति उत्साह है। इसे देखते हुए हाल ही में निर्वाचन आयोग द्वारा बीकानेर की साइकिल धावक मोनिका जाट को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आइकन नियुक्त किया है।