बीकानेर, 29 जुलाई। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र द्वारा रविंद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय संवाद के पहले दिन विभिन्न सत्र आयोजित हुए।
जिला नोडल अधिकारी और आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक सुशील शर्मा ने बताया कि पहले दिन चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, पुलिस विभाग, जिला परिषद, श्रम विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने योजनाओं पर आधारित प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के साथ संवाद किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को कृषि विभाग, देवस्थान विभाग, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, नगरनिगम, वन पर्यावरण विभाग, राजीविका विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।