बीकानेर, 22 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की बीकानेर ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं मंगलवार को संपन्न हुई। मंगलवार को राजकीय महारानी स्कूल में आयोजित समापन समारोह के दौरान बीकानेर ब्लॉक की 11 टीमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इन खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि इन खेलों ने गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर दिया है। भविष्य में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से जिला स्तरीय मुकाबले में भी पूर्ण गंभीरता के साथ खेलने का आह्वान किया और कहा कि राज्य स्तर पर होने वाले खेलो में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर परिणाम दें। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्य चौधरी विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, इकबाल मलवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। ब्लॉक स्तर की विजेता टीमें इनमें भागीदारी निभाएंगी।