Bikaner Live

3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होगा संभाग स्तरीय अमृता हाट
संभागीय आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा
ग्राहकों को मिलेगा लकी ड्रा कूपन
soni

बीकानेर, 26 सितम्बर। 3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय अमृता हाट में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 131 स्वयं सहायता समूह भागीदारी निभाएंगे। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने मंगलवार को अमृता हाट की तैयारी बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग समन्वय रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, नृत्य, बीएसएफ, आरएसी और पुलिस बैण्ड सहित बीकानेर के प्रसिद्ध कलाकारों को नृत्य और गायन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाली महिलाओं की हीमोग्लोबिन, पेप्सीमियर आदि की जांच करें तथा एक मेडिकल टीम 24 घंटे मेला स्थल पर उपलब्ध रहे।
संभागीय आयुक्त ने महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन को आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, बैठक, स्टॉल आवंटन, भोजन, सुरक्षा आदि से संबंधित कार्यों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को मेले से संबंधित पंपलेट, आमंत्रण पत्र, जिंगल तथा एफएम रेडियो से समन्वय कर प्रचार-प्रसार विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी को मेले में एलईडी के माध्यम से विभिन्न विभागों की उपलब्धियां एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी डिस्प्ले करवाना सुनिश्चित करें।
’ग्राहकों को मिलेगा लकी ड्रा कूपन’
मेले के दौरान एक स्टॉल से कम से कम 500 रुपए की खरीददारी करने वाले ग्राहक को लकी ड्रॉ का विजेता बनने का अवसर मिलेगा।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार, नाबार्ड के प्रबंधक रमेश तांबिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कपूर शंकर मान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!